भागलपुर, दिसम्बर 1 -- आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के अभियान बोले जमुई के तहत आयोजित संवाद में अपनी समस्या रखते हुए वार्ड नंबर 5 में रहने वाले लोग नगर परिषद के अधिकारी वार्ड मेंबर से नाला निर्माण और पानी निकासी का स्थायी समाधान की मांग की है। स्थानीय निवासी दीनानाथ कुमार, मिथुन कुमार, शर्मा, शत्रुघन कुमार, अजीत कुमार, अजीत कुमार मंडल ने बताया कि वार्ड नंबर 5 सतगामा इलाके में लगभग दो से तीन हजार की आबादी निवास करती है। इस वार्ड में लोगों के समक्ष समस्याओं की भरमार है। न नाला बना है न ही सड़क ठीक है। वार्ड में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। बरसात के दिनों में यह और भी भयावह हो जाती है। वार्ड में नाला का निर्माण नहीं होने के कारण नाले का पानी खाली जमीन और सड़क परह बहता रहता है। पंकज कुमार, अभिजित हरि, शांतनु कुमार, रोहित कुमार, राजनंदन कुमार ने ...