भागलपुर, सितम्बर 13 -- प्रस्तुति: अविनाश कुमार अलीगंज के किसान इस बार कम बारिश के कारण सिंचाई की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। पर्याप्त वर्षा न होने से खेतों में नमी नहीं है और किसानों को मजबूरी में डीजल पंप जैसे महंगे साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसका असर बुवाई पर पड़ रहा है, कई किसानों को खेती टालनी पड़ रही है। पंसुरा पंचायत का कैलाश डैम सिर्फ कुछ गांवों की ही सिंचाई कर पाता है। वहीं, नवादा जिले के कदहर के पास नाटी नदी पर बने बीयर से दाहिने कैनाल के जरिए निकलने वाली नहर भी अतिक्रमण का शिकार हो चुकी है। जगह-जगह कब्जे के कारण पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। पूरे प्रखंड में सिंचाई के यही दो प्रमुख साधन हैं। भौगोलिक दृष्टि से अलीगंज 'रेन शैडो जोन में आता है। सकरी नदी पर बकसोती के समीप बांध बनाकर कौआकोल के पास स्थित तारकोल डैम तक पानी...