भागलपुर, फरवरी 22 -- भारतीय रेल दिनों दिन विकास की रफ्तार पकड़ रही है किन्तु हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेलखंड पर अवस्थित जमुई स्टेशन आज भी उपेक्षित है। इस स्टेशन से रोज हजारों लोग उतरते एवं चढ़ते हैं किन्तु सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान जमुई स्टेशन पर यात्रियों ने बताया कि चार जिले के लोग यहां से रोज सफर करते हैं। ट्रेन में सामान्य श्रेणी की बोगियां कम हैं। यात्री भेड़-बकरियों की तरह सवार होते हैं। सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं है। इसके लिए किऊल या पटना जाना होता है। 02 ही प्लेटफॉर्म हैं जमुई रेलवे स्टेशन पर, लंबाई भी है कम 27 जोड़ी ट्रेनें रुकती हैं स्टेशन के अप व डाउन प्लेटफॉर्म पर 06 टिकट काउंटर हैं जमुई स्टेशन पर, इसे बढ़ाने की है जरूरत 17 लाख की आबादी वाले जिला म...