भागलपुर, अगस्त 11 -- प्रस्तुति: राकेश कुमार सिंह गांव में स्कूल की दूरी बच्चों के शिक्षा से वंचित रहने का प्रमुख कारण है। कई गांवों में स्कूल की कमी या दूरी के कारण बच्चों को पढ़ाई में कठिनाई होती है। रोजाना लंबा पैदल सफर या साधन की व्यवस्था न होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। खासकर दूर के स्कूल में जाने पर माता-पिता बच्चों की सुरक्षा, विशेषकर लड़कियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। तमकुलिया के ग्रामीणों ने बताया कि नजदीक में स्कूल न होने से कई बच्चे पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं। वे लंबे समय से गांव में स्कूल स्थापित करने की मांग कर रहे हैं, ताकि बच्चों को सुरक्षित और सहज शिक्षा मिल सके। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा पाने का मौलिक अधिकार है। इसके लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर समाज के अंतिम पायदान तक शिक...