भागलपुर, दिसम्बर 26 -- - प्रस्तुति : सुमन सौरभ जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड में डिग्री महाविद्यालय नहीं होने से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान समय में उच्च शिक्षा आवश्यक बन चुकी है, लेकिन गिद्धौर में इसकी व्यवस्था नगण्य है। प्रखंड में सभी हाई स्कूलों में प्लस टू की सुविधा शुरू होने से विद्यार्थियों को इंटर तक राहत मिली है, परंतु डिग्री कॉलेज न होने से आगे की शिक्षा बाधित हो रही है। गिद्धौर में एक आईटीआई और एक जीएनएम कॉलेज अवश्य कार्यरत हैं, जहां सीमित छात्रों का नामांकन होता है। इंटर उतीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज के कॉलेजों का रुख करना पड़ता है या वे पढ़ाई अधूरी छोड़ देते हैं। आठ पंचायतों वाले इस प्रखंड में वर्षों से कॉलेज स्थापना की कोई ठोस प...