भागलपुर, अप्रैल 11 -- सिमुलतला में बनने वाली 'छेना मुरकी' मिठाई की पहचान देश-विदेश तक है। यह मिठाई देसी गाय के शुद्ध दूध से बने छेना और चीनी से बनाई जाती है। यह मिठाई सिमुलतला ही नहीं बिहार झारखंड सहित दिल्ली व कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भी काफी लोकप्रिय है। यह 400 प्रति किलो बेची जाती है। इस धंधे से जुड़े लोगों की हालत बहुत अच्छी नहीं है। स्वरोजगार के नाम पर ये लोग वर्षों से यह काम कर रहे हैं। हिन्दुस्तान के साथ संवाद के दौरान यहां के कारीगरों ने मिठाई को जीआई टैग देने की मांग उठाई। साथ ही अपनी परेशानी बताई। 02 सौ 50 से अधिक दुकानों में बेची जाती है छेना मुरकी मिठाई 05 सौ एक हजार रुपये तक हो जाती है प्रतिदिन की कमाई 05 हजार लोग आश्रित हैं मिठाई बनाने के कारोबार पर प्रकृति की गोद में बसा सिमुलतला जमुई की शान है। यहां पुराने खंडहर, लट्टू पह...