पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- - प्रस्तुति : सुभाष कुमार पांडेय जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी कुंड घाट जलाशय योजना शीघ्र ही सिकंदरा प्रखंड के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। योजना पूरी होने पर करीब 2035 हेक्टेयर भूमि को स्थायी सिंचाई सुविधा मिलेगी। 50 गांवों में उत्पन्न जल संकट और भू-जल स्तर गिरने से किसान परेशान हैं। उनका कहना है कि अलीगंज की ओर पानी डायवर्ट कर देने से खेत बंजर हो रहे हैं। इस योजना से 14720 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई तथा 40 हजार आबादी को लाभ मिलेगा। बहुआर नदी में केनाल निर्माण नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 56 करोड़ रुपये की लागत से 50 एकड़ में इसका शिलान्यास किया था, पर अब भी कार्य अधूरा है। भूमि विवाद व वन विभाग की आपत्ति से निर्माण वर्षों तक रुका रहा, अब उम्मीद...