भागलपुर, मई 29 -- सिकंदरा नगर पंचायत के लोग विकास की राह देख रहे हैं। जब पंचायत को नगर पंचायत बनाया तो लोगों को विकास की आस जगी थी। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। ना तो सड़कें दुरुस्त हो रही हैं ना ही नाला का निर्माण हो रहा है। यहां वार्ड में पुल, पुलिया मिट्टी से भरे हुए हैं। उसकी ना तो सफाई की जा रही है और न ही नया निर्माण किया जा रहा है। सार्वजनिक शौचालय भी नहीं बनाए गए हैं और यात्री शेड भी कहीं नहीं बनाया गया। साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। कूड़े-कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। नगर पंचायत में उन्नयन के बाद अब मजदूरों को सरकारी स्तर पर काम नहीं मिल रहा है। क्योंकि नगर पंचायत में मनरेगा के तहत काम नहीं कराया जाता है। सिकंदरा नगर पंचायत के लोगों ने अपनी परेशानी बताई। 04 सड़कें हैं नगर पंचायत में, सभी हो गई हैं जर्जर 30 हजार आबादी...