भागलपुर, दिसम्बर 17 -- - प्रस्तुति : संजीव कुमार सिंह जमुई नगर परिषद बने वर्षों हो गए, लेकिन शहर के सभी वार्डों में जलजमाव की समस्या आज भी सुरसा की तरह फैलती जा रही है। नप के 30 वार्डों में हर साल करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, पर सड़कों और नालों की स्थिति दो साल भी ठीक नहीं रह पाती। शहर को सुंदर बनाने की योजनाएं कागज पर सीमित हैं, जमीनी सुधार कहीं दिखाई नहीं देता। हिंदुस्तान की टीम जब वार्ड - 14, महिसोड़ी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलोनी पहुंची तो लोगों ने जलजमाव और टूटी सड़कों पर अपनी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि गंदे पानी से मोहल्ले में बीमारियां फैल रही हैं, बच्चे अस्वस्थ रहते हैं और नगर परिषद अब तक कोई सुविधा नहीं दे पाई है। लोगों का कहना है कि उनका इलाका पूरी तरह भगवान भरोसे चल रहा है, जबकि नगर परिषद का अस्तित्व सिर्फ नाम मात्र का रह गया...