भागलपुर, नवम्बर 16 -- -प्रस्तुति: अविनाश कुमार अलीगंज प्रखंड के किसानों के सामने नीलगाय और जंगली सूअरों का आतंक बड़ी समस्या बन गया है। इन जानवरों के झुंड खेतों में घुसकर फसलें बर्बाद कर देते हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। किसानों का कहना है कि लागत के अनुरूप खेती से अब मुनाफा नहीं मिल पा रहा है, ऊपर से जंगली जानवरों का उत्पात उनकी परेशानियों को और बढ़ा देता है। मजबूर होकर कई किसान खेती छोड़कर रोजगार की तलाश में परदेस का रुख कर रहे हैं। क्षेत्र में अब तक कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं हो सकी है, जिसके कारण सब्ज़ी और फलों जैसी जल्दी खराब होने वाली उपज समय पर सुरक्षित नहीं रह पाती। लगातार दो वर्षों से सुखाड़ का दंश झेल रहे अलीगंज प्रखंड के किसान नीलगाय व जंगली सूअर के कारण खेती छोड़ पलायन को मजबूर हैं। किसान दिन-रात ,सर्दी-ग...