भागलपुर, जनवरी 1 -- - प्रस्तुति : संजय बर्णवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलाबरन सिमुलतला पिछले छह वर्षों से उधार के महज दो कमरों में संचालित हो रहा है, जबकि न इसकी अपनी भूमि है न भवन। प्रधानाध्यापक सहित हाईस्कूल स्तर पर केवल तीन और इंटर में चार शिक्षक तैनात हैं, जिनके सहारे पूरा विद्यालय किसी तरह चल रहा है। 1 अप्रैल 2020 से अब तक चार बैच माध्यमिक पास कर चुके हैं, पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव जस का तस है। प्रायोगिक कक्षाओं के लिए उपलब्ध कराई गई प्रयोगशाला सामग्री की 20 पेटियां स्थान और कमरों की कमी के कारण वर्षों से बंधी पड़ी अनुपयोगी हैं। शिक्षा विभाग उपकरण उपलब्ध करा कर अपनी जिम्मेदारी पूरी मान चुका है, जबकि इनके उपयोग की कोई व्यवस्था नहीं बन पाई है, यह छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की बड़ी शिकायत है। झाझा प्रखंड अंतर्गत खुरंडा पंचायत में सं...