भागलपुर, दिसम्बर 3 -- शहर में अब टोटो रिक्शा लोगों के लिए सुलभ साधन बन गया है। शहर में कहीं भी जाना हो सड़क पर जाते ही आपको टोटो दिख जाएगा, लेकिन यही टोटो अब जाम का कारण भी बनते जा रहे हैं। हालांकि इसमें टोटो चालक की भी गलती नहीं है। इनके लिए कही स्टैंड नहीं बना है नतीजा होता है कि सड़क पर ही खड़ा कर ये सवारी बैठाते हैं। जमुई शहर में रोजाना एक हजार से अधिक टोटो चलते हैं। मतलब एक हजार ई-रिक्शा से एक हजार परिवारों का पेट चलता है। लेकिन, इन चालकों की दुश्वारियां भी कम नहीं हैं। सबसे अधिक परेशानी शहर में चार्जिंग प्वाइंट नहीं रहने से चालकों को हो रही है। चालकों के लिए रिफ्रेशमेंट रूम तो दूर की बात, पानी और शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। इसी बदहाल व्यवस्था के बीच ये चालक काम करने को विवश हैं। यात्री शेड भी नहीं है। इस कारण आए दिन यात्रियों के नखड़...