भागलपुर, अगस्त 5 -- प्रस्तुति: संतोष कुमार सिंह जमुई प्रखंड के अमरथ गांव का बेलदरिया टोला अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। महादलित बहुल इस टोले तक अबतक पक्की सड़क नहीं पहुंची है। लोग अब भी कच्चे और दलदली रास्ते पर चलने को मजबूर हैं। हालात इतने खराब हैं कि प्रसव पीड़िता को खटिया या गोद में उठाकर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार महादलितों के उत्थान की बातें तो करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अब तक न तो इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, न ही कोई अन्य मूलभूत सुविधा। उनका आरोप है कि सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। जमुई सदर प्रखंड के अमरथ पंचायत के महादलित टोले आज भी विकास से कोसों दूर हैं। बेलदरिया मुसहरी, कोलोनिया मुसहरी और मुर्गियाचक जैसे गांवों में अबतक पक्की सड़क नहीं पहुं...