भागलपुर, अगस्त 31 -- प्रस्तुति : सुमन सौरभ जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत स्थित भोलानगर महादलित टोला के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। गांव तक पहुंचने वाली दोनों सड़कों की हालत इतनी जर्जर है कि वे खेत जैसी नजर आती हैं। बारिश में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन कठिन हो जाता है। पंचायती राज व्यवस्था के बावजूद यहां के लोग विकास की मुख्यधारा से कटे हुए महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से सड़क निर्माण और मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं, लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हुई। टोला वासियों ने "बोले जमुई" के माध्यम से सरकार और प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द जर्जर सड़कों का निर्माण कराया जाए । राज्य सरकार सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। पंचायत स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बि...