भागलपुर, अप्रैल 10 -- जमुई जिला व प्रखंड मुख्यालय से लेकर छोटे-छोटे बाजारों में मोबाइल दुकानों का संचालन हो रहा है। इंटरनेट आधारित कार्यों के बढ़ने के बाद हर चौक-चौराहे, बाजार से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ऐसी दुकानें संचालित हो रही हैं। यहां अधिकांश मोबाइल दुकानों से इंटरनेट कैफे का काम भी होता है। अब स्थिति यह है कि इंटरनेट की पहुंच हर मोबाइल तक होने की वजह से साइबर कैफे पर कम लोग पहुंच रहे हैं। वहीं ऑनलाइन मोबाइल खरीदारी होने की वजह से भी मोबाइल दुकान पर लोग नहीं पहुंच रहे हैं। संवाद के दौरान इस कारोबार में लगे लोगों ने अपनी समस्या बताई। 02 हजार से अधिक मोबाइल दुकानें हैं जमुई में 05 हजार से अधिक लोग जुड़े हैं इस कारोबार से 05 सौ से 50 हजार तक होती है रोज की कमाई इंटरनेट की बढ़ती उपयोगिता और ऑनलाइन कार्यों की संख्या बढ़ने की वजह से साइबर कैफे...