भागलपुर, नवम्बर 17 -- -प्रस्तुति : अमरेंद्र कुमार सिंह लक्ष्मीपुर-जमुई-खड़गपुर स्टेट हाईवे को एनएच-333 का दर्जा मिले एक दशक हो गया, लेकिन सड़क की स्थिति अब तक नहीं बदली। यह मार्ग सीमांचल और उत्तर बिहार के कई जिलों को जोड़ता है। खासकर गंगटा जंगल का आठ किलोमीटर लंबा घाटी मार्ग अत्यंत जर्जर और संकरा है। बालू वाहक भारी वाहनों के बढ़ते दबाव से मटिया और लक्ष्मीपुर बाजार में भी जाम आम बात बन गई है। वन क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है और योजना के अनुसार गंगटा जंगल मार्ग को सात मीटर तथा अन्य हिस्से को दस मीटर चौड़ा किया जाएगा। लोगों को अब भी इंतजार है कि कब इस मार्ग का चौड़ीकरण हो और जाम की समस्या से मुक्ति मिले। लक्ष्मीपुर-जमुई-खड़गपुर स्टेट हाइवे को राष्ट्रीय राजमार्ग 333 का दर्जा मिले लगभग एक दशक हो चुका है, लेक...