भागलपुर, सितम्बर 23 -- प्रस्तुति : संजय बर्णवाल झाझा प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय करहरा का नव-निर्मित भवन उद्घाटन के तीन महीने बाद भी छात्रों के लिए चालू नहीं किया गया है। इस कारण माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों को पुराने भवन में ही पढ़ाई करनी पड़ रही है, जिसकी स्थिति जर्जर और असुरक्षित है। नए भवन के बन जाने के बावजूद पढ़ाई शुरू न होने से बच्चों को असुविधा हो रही है और शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। अभिभावक और ग्रामीण इस लापरवाही पर आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि लाखों की लागत से तैयार भवन धूल खा रहा है, जबकि छात्र-छात्राएं बदहाल भवन में पढ़ने को मजबूर हैं। झाझा प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय करहरा का नव-निर्मित भवन अबतक छात्रों के लिए उपयोग में नहीं आ सका है।...