भागलपुर, अगस्त 20 -- प्रस्तुति: उपेंद्र कुमार यादव जमुई जिले का सिमुलतला अपने प्राकृतिक सौंदर्य और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण के कारण 'मिनी शिमला' के नाम से प्रसिद्ध है। ब्रिटिश काल में इसे ग्रीष्मकालीन राजधानी जैसा महत्व मिला था। यहां की हरियाली, वादियां, पहाड़ियां और स्वच्छ जलवायु इसे प्रकृति प्रेमियों के बीच खास बनाती रही हैं। कभी बंगाल और बिहार के सम्पन्न परिवार गर्मी के मौसम में महीनों यहां प्रवास करते थे। आज भी इसका नजारा मन मोह लेता है, लेकिन पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बनाने की संभावनाओं के बावजूद यह अपेक्षित विकास नहीं पा सका है। अधोसंरचना की कमी और सरकारी उपेक्षा के कारण सिमुलतला का पर्यटन उद्योग आज भी पिछड़ा हुआ है। यहां की हरी-भरी वादियां, पहाड़ियां, झरने और स्वच्छ जलवायु इसे प्रकृति प्रेमियों का पसंदीदा स्थल बनाते हैं। ब्रिटिश क...