भागलपुर, सितम्बर 9 -- प्रस्तुति : सेंटू कुमार बैडमिंटन न केवल व्यायाम का अच्छा साधन है, बल्कि बच्चों के लिए खेल के क्षेत्र में प्रतिभा दिखाने और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का भी अवसर देता है। यहां तक कि खिलाड़ियों को नौकरी के रास्ते भी खुल सकते हैं। हालांकि, जमुई में बैडमिंटन के लिए पर्याप्त सुविधाओं का अभाव है। निजी स्तर पर खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस करते हैं और संघर्ष के बीच अपनी तैयारी जारी रखते हैं। बेहतर प्रशिक्षण केंद्र और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण वे अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। खिलाड़ियों का मानना है कि यदि सरकार और प्रशासन की ओर से आवश्यक सहयोग मिले तो बैडमिंटन में भी जमुई के युवा राज्य स्तर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते हैं। जजमुई की धरती खेल प्रतिभाओं से सम्पन्...