भागलपुर, अगस्त 14 -- प्रस्तुति: राजीव रंजन कौशिक चकाई प्रखंड में स्टेडियम और खेल मैदानों की कमी के कारण स्थानीय खेल प्रतिभाएं दबकर रह जाती हैं। सुव्यवस्थित मैदान न होने से खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिताओं की तैयारी में कठिनाई होती है। खासकर ग्रामीण इलाकों के युवा खिलाड़ियों के पास न तो उचित अभ्यास स्थल है और न ही खेल से जुड़े आवश्यक संसाधन। इस कारण उनकी प्रतिभा निखर नहीं पाती और कई युवा खेल से दूरी बना लेते हैं। स्थानीय खिलाड़ियों का कहना है कि सरकार को इस दिशा में गंभीर कदम उठाते हुए प्रखंड में खेल मैदान, स्टेडियम और अन्य खेल संसाधन विकसित करने चाहिए, ताकि युवाओं की प्रतिभा को मंच मिल सके और वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। जिले के चकाई प्रखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन मिनी स्टेडियम और सुव्यव...