भागलपुर, दिसम्बर 14 -- - प्रस्तुति : संजय बर्णवाल उत्क्रमित मध्य विद्यालय महापुर में आठ वर्गों के 375 छात्रों को पढ़ाने के लिए मात्र तीन शिक्षक उपलब्ध हैं। 30:1 के छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार यहां कम से कम 13 शिक्षकों की आवश्यकता है। प्रभारी प्रधानाध्यापक विभागीय कार्यों, रिपोर्ट तैयार करने और पत्राचार में ही दिनभर व्यस्त रहते हैं, जबकि एक शारीरिक शिक्षक का स्थानांतरण अन्य जिले में हो चुका है। उनके जाने के बाद विद्यालय में सिर्फ दो शिक्षक बचेंगे। बच्चों की उपस्थिति पर्याप्त है, पर शिक्षकों के अभाव में कक्षाओं में बच्चे स्वयं एक-दूसरे को पढ़ाने को विवश हैं। विद्यालय की चहारदीवारी अधूरी है, और खेल मैदान का निर्माण भी आधा-अधूरा पड़ा है। विद्यालय के छात्रों ने 'हिंदुस्तान' के माध्यम से सरकार, जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से शिक्षकों की तै...