भागलपुर, सितम्बर 21 -- प्रस्तुति: सुधांशु लाल/असद खान जमुई जिला के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाई है, लेकिन खेल सुविधाओं की कमी आगे बढ़ने में बड़ी बाधा है। उचित ट्रैक और मैदान न होने से ग्रामीण युवाओं को अभ्यास का अवसर नहीं मिल पाता, जिससे उनकी क्षमता दब जाती है और वे उच्च स्तर तक नहीं पहुंच पाते। कई खिलाड़ी संसाधनों के अभाव में पीछे छूट जाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार मनरेगा और ग्राम निधि जैसी योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल ढांचा मजबूत करने पर काम कर रही है। यदि इस दिशा में तेजी लाई गई तो जिले से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभर सकते हैं। जमुई जिला, जिसे खेल प्रतिभाओं की धरती कहा जाता है, ने कई ऐसे खिलाड़ियों को जन्म दिया है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट...