भागलपुर, अगस्त 9 -- प्रस्तुति: सुभाष पांडेय सिकंदरा नगर पंचायत बनने के बावजूद लोगों को अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बरसात में सड़कों पर जगह-जगह पानी जमा हो जाता है, जिससे आवाजाही प्रभावित होती है। कई वार्डों में नाले और सड़क निर्माण की सख्त जरूरत है। वार्ड 4 में वर्षा का पानी घरों में घुसने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया था। इसके बाद नगर प्रशासन हरकत में आया और निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू की। अब स्थानीय लोग इंतजार कर रहे हैं कि काम कब शुरू होगा और जलजमाव की समस्या से कब राहत मिलेगी। सिकंदरा बाजार और थाना गली की सड़क बनने से आवागमन सुगम होगा और लोगों की परेशानी काफी हद तक दूर हो सकती है। सिकंदरा नगर पंचायत के कई मोहल्लों और गलियों में नाले और सड़क निर्माण का कार्य वर्षों से लंबित है। स्थानीय लोग अब भी इन बुनिय...