भागलपुर, नवम्बर 29 -- झाझा प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नितान्त आवश्यक है। जो जनसंख्या के जीवन स्तर और स्वास्थ्य सुरक्षा पर गहरा असर डाल रही है। झाझा प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति, लोगों को हो रही समस्याएं, उनके कारण, उनके परिणाम और संभावित समाधान एक ऐसा विषय है, जिसको लेकर समाज के हर व्यक्ति चिंतित दिखता है। झाझा में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकारी अस्पताल में अधिकांश मरीज ग्रामीण क्षेत्र से लोग आते हैं। इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का आधारभूत ढांचा मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप-स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कुछ सरकारी एवं निजी अस्पतालों पर निर्भर है। किंतु, ये स्वास्थ्य केन्द्र और अस्पताल अक्सर संसाधनों की कमी, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की अपर्याप्त उपलब्धता से जूझ रहे...