भागलपुर, जून 7 -- बैजला पंचायत के छात्रों की परेशानी बैजला गांव 6 हजार आबादी वाला है। -3.57 लाख रूपए की लागत से स्कूली में होना था जलापूर्ति की व्यवस्था -4 माह पूर्व दो कक्ष को तोड़ गया लेकिन आज तक नहीं बन पाया प्रधानाध्यापक का कक्ष झाझा के अत्यंत पिछड़े और लंबे समय तक नक्सल प्रभावित रही बैजला पंचायत के बैजला में सरकारी योजना के प्रयास को पंख नहीं लग पा रहा है। मध्य विद्यालय बैजला में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की जलापूर्ति योजना मजाक बन कर रह गई है। 3.57 लाख रुपए की लागत से जलापूर्ति व्यवस्था से जलापूर्ति शुरू नहीं की जा सकी है। ना हैंड वाश स्टेशन बना और ना ही ऐसे ही अन्य संबंधित कार्य हो सके। जिस पानी की टंकी को छत पर रखा जाना चाहिए वह जमीन पर ऐसे ही पड़ी है। प्रधानाध्यापक कक्ष का अभाव झेल रहे इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक कक्ष समेत दो कक...