भागलपुर, जुलाई 8 -- प्रस्तुति : राजनीकान्त सोनो प्रखंड के भूगर्भ में देश के कुल सोना का 44 प्रतिशत भंडार सहित कीमती रत्नों व खनिज संपदा छिपी है। यह जानकारी 2022 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संसद में दी थी। चरकापत्थर क्षेत्र का अबरख विश्वस्तर पर प्रसिद्ध है, जबकि असरहुआ में बरेलियम और यूरेनियम तथा गंडा पहाड़ी में नीलम, पन्ना, पोखराज जैसे रत्नों की उपस्थिति बताई गई है। यदि सरकार खनन व दोहन के प्रति गंभीर होती, तो स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ता। हिन्दुस्तान के 'बोले जमुई' संवाद के दौरान ग्रामीणों ने सरकार से इन खनिज संपदाओं के दोहन की मांग की है। जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के भूगर्भ में छिपी खनिज संपदा का दोहन कर रोजगार की तलाश में लगातार हो रहे नौजवानों के पलायन पर अंकुश लगाई जा सकती है। क्षेत्र में ...