भागलपुर, मई 14 -- जमुई जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थान में सिलाई सीख रहीं महिला एवं छात्राओं को सरकारी लाभ एवं बैंक से कोई अनुदान नहीं दिए जाने के कारण वे अपने व्यवसाय को आगे नहीं बढ़ा पा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। फिर हमलोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। सिलाई-कढ़ाई का काम जानने के बाद भी सरकारी अनुदान नहीं मिलने से मायूसी छाई हुई है। आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं रहने के कारण सिलाई कढ़ाई का सेंटर खोलने में असमर्थ हैं। लोन के लिए बैंक का चक्कर लगाते रह जाते हैं। उन्होंने हिन्दुस्तान संवाद के दौरान अपनी समस्या बताई। जमुई, राजीव कुमार महिला सशक्तीकरण पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। लेकिन जमुई में सिलाई-कढ़ाई सीख रही छात्राएं एवं महिलाओं को आज भी सरकारी स्तर पर सुविधा और सहयोग...