भागलपुर, सितम्बर 14 -- लक्ष्मीपुर प्रखंड के लोगों की मांग लक्ष्मीपुर का विकास आज भी अधूरा पड़ा है। बेरोजगारी, पटवन का यहां कोई बड़ा संसाधन उपलब्ध नहीं हो सका है। अब भी पहाड़ी नदियों से आने वाली पानी से ही इस इलाके का पटवन होता है। दो दशक पूर्व लक्ष्मीपुर प्रखंड खड़गपुर विधानसभा के अंतर्गत आता था। इसके बाद परीसिमन के बाद यह झाझा विधानसभा के अंतर्गत आया। बावजूद अब तक क्षेत्र से पलायन और बेरोजगारी दूर नहीं हो सकी। आज भी इस इलाके के नवयुवक काफी मात्रा में दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं। यहां तक की आज भी इस इलाके में डिग्री कॉलेज का स्थापना नहीं हो सका। न तो कोई इंजिनियरिंग और न ही मेडिकल कॉलेज खुल सका। अभी भी इस इलाके के युवा स्नातक तक की पढ़ाई के लिए जमुई का ही रूख करते हैं। जो इस इलाके के अभिभावकों के लिए आर्थिक बोझ है। 75 साल पहले लक्...