भागलपुर, जुलाई 2 -- प्रस्तुति : असद खान मोबाइल और टीवी का अत्यधिक उपयोग बच्चों के जीवन पर कई तरह से प्रभाव डाल रहा है। इसका असर न केवल उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत पर पड़ रहा है, बल्कि उनके सामाजिक और शैक्षिक जीवन पर भी दिखाई दे रहा है। जमुई में आंख और कान से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते मामलों ने सामाजिक चिंता बढ़ा दी है। सदर अस्पताल में रोजाना कई बच्चे आंखों की जांच कराने आते हैं। हिन्दुस्तान के 'बोले जमुई' संवाद के दौरान लोगों ने कहा कि मोबाइल और टीवी ज्ञान के लिए उपयोगी हैं, लेकिन इनका अत्यधिक प्रयोग नुकसानदायक है। यह स्थिति समाज के लिए गहरी चिंता का विषय बन चुकी है। अत्यधिक मोबाइल का सेवन बच्चों की आंखों की सेहत को बिगाड़ सकता है। इसलिए बच्चों को पूरी तरह से सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। मोबाइल का अत्यधिक उपयोग कई तरह की परेशानियां खड...