भागलपुर, जून 6 -- बोड़वा पंचायत के लोगों की परेशानी बोड़वा में 14 वार्ड, 11 राजस्व ग्राम है मौजूद बोड़वा की लगभग 50 हजार की है आबादी बोड़वा बाजार में लगभग 150 हैं दुकानें झाझा प्रखंड के उत्तर में जमुई और बांका दो जिलों का संगम बिंदु होने के साथ-साथ 'सर्किल नं.1 की 'राजधानी बोड़वा ही मानी जाती है। इस पंचायत ने देश को कई सीमा प्रहरी से लेकर कई आईआईटीयन भी दिया है। लेकिन सब कुछ होते हुए भी इस पंचायत को प्रखंड का दर्जा नहीं मिल पाया है। साथ ही रेल के नेटवर्क से दूर है। जबकि आर्थिक-व्यावसायिक गतिविधियों यह पंचायत बड़ा हब भी माना जाता है। प्रखंड की चंद सालों पूर्व तक नक्सलवाद के साए तले सांसें लेने वाली छह पंचायतें यथा बोड़वा के अलावा करहरा, पैरगाहा, बैजला, छापा आदि पंचायतें सर्किल नं.1 के बतौर अपनी पहचान रखती हैं। अफसोसजनक यह भी कि सर्किल नं.1 की उक...