भागलपुर, अगस्त 26 -- जमुई के लोगों की परेशानी नगर परिषद क्षेत्र के 30 वार्डों में सैकड़ों बिना नक्शे के बने पूर्व मकानों से शहर में नाले और रास्ते के लिए जगह का अभाव है। बिना नक्शा के बने मकान से लोगों का चलना दुश्वार हो रहा है। मकान बनाने वाले अपनी जमीन का कुछ भी भाग रास्ता और नाला के लिए नहीं छोड़ते जिसके कारण शहर के कई इलाके में रिक्शा भी नहीं जा पाती है और न ही नाले के पानी का निकास ही होता है। जगह के अभाव में कई इलाकों में आज तक नाला और बिजली का पोल भी नहीं लग पाया है। प्रशासन और नगर परिषद को शहर में बन रहे नए मकानों को नक्शे के सभी नियमों का सख्ती से पालन करवाने की आवश्यकता है। 30 वार्ड हैं नगर परिषद क्षेत्र में, सबका यही है हाल 100 से अधिक गलिया हैं जो तीन फीट से भी कम चौड़ी है 20 फीसदी से अधिक नहीं हो पाता है नक्शा पास प्रस्तुति: राज...