भागलपुर, जून 30 -- -प्रस्तुति: संतोष कुमार सिंह प्रधान शिक्षकों की पोस्टिंग में विलंब को लेकर बीपीएससी परीक्षा पास किए गए शिक्षकों ने अब सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि एक वर्ष बीत जाने के बावजूद सरकार अब तक उनकी पोस्टिंग को लेकर टालमटोल कर रही है। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो वे पटना में प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा। यह बातें हिन्दुस्तान के 'बोले जमुई' संवाद के दौरान उभर कर सामने आईं। बीपीएससी परीक्षा दिए एक वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अबतक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। जिले के लगभग आठ सौ विद्यालय ऐसे हैं, जहां प्रधान शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो पाई है और विद्यालय प्र...