भागलपुर, जनवरी 23 -- जिले के किसानों की परेशानी 11866 लक्ष्य था इस साल केसीसी बनाने का 3554 किसानों का ही अब तक बन पाया है केसीसी 3 लाख से अधिक जिले में किसानों की संख्या प्रस्तुति: संजीव कुमार सिंह किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में पसीना छूट जाता है क्योंकि बैंक प्रक्रिया, ज़रूरी कागज़ात जुटाने और कभी-कभी चक्कर काटने की दिक्कतें आती हैं, हालांकि सरकार सस्ती दरों पर 3-4% ब्याज पर 3 लाख तक के लोन (पशुपालन/मत्स्य पालन पर 2 लाख तक) और बीमा कवर देकर इसे आसान बनाने की कोशिश कर रही है, साथ ही 2025 के बजट में लोन सीमा 3 से 5 लाख करने की घोषणा भी हुई है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी। अक्सर बैंकों में बार-बार जाना पड़ता है, जिससे समय और मेहनत बर्बाद होती है। सही दस्तावेज़ (जमीन के कागज़, पहचान पत्र, आदि) जुटाना और उनका सत्यापन कराना मुश्किल...