भागलपुर, सितम्बर 7 -- मोची समाज के लोगों की परेशानी जमुई के कई इलाके में मोची समुदाय के लोग रहते हैं। झाझा विधानसभा क्षेत्र में मोची समाज के 20 से अधिक मतदाता हैं। इन परिवारों के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी मोची का कार्य करते आ रहे हैं। शहर के महाराजगंज चौक पर नाले पर बैठकर अपना पुश्तैनी काम करते हुए कई लोग स्वर्ग सिधार चुके हैं। सबसे अहम सवाल यह है कि महादलित समाज के होते हुए भी मोची समाज के लोगों को बैठने के लिए कहीं भी कोई जगह निर्धारित नहीं की गई है। जिस भी दुकान के आगे ये अपनी दुकान लगाते हैं इन्हें हटा दिया जाता है। समय के साथ अब इसमें भी परिवर्तन आने लगा। अब इनकी संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है। वैसे तो पहले फटे जूते-टूटी चप्पलें व सैंडल बनाना तथा पॉलिश करना इनका काम था। जूता-चप्पल बनाने के तमाम करखाने खुल जाने से मोची का काम तेजी से घट रह...