भागलपुर, फरवरी 16 -- जमुई, राजीव कुमार/सेंटू कुमार जमुई में फूल व्यवसाय से करीब सौ से अधिक परिवारों का जीविकोपार्जन चल रहा है। जिले में फूल से संबंधित कारोबार की करीब 70 से 80 छोटी-बड़ी दुकानें चल रही हैं। फूल व्यवसाय से जुड़े सबसे अधिक संख्या की आबादी शहर के पुरानी बाजार में अपना कारोबार चला रहे हैं। फूलों से संबंधित व्यवसाय पूर्णतया मौसम और पर्व पर निर्भर है। शादी, लगन, त्योहार, चुनाव एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम में इसकी मांग सबसे अधिक रहती है। ऑफ सीजन में सबसे ज्यादा दिक्कत फूल कारोबारी को होती है। कई बार फूल की गाड़ियां ट्रैफिक में फंसे होने के कारण मुरझा जाने से इन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। फूल व्यवसायियों का कहना है कि उन्हें सरकार के तरफ से व्यवसाय में आर्थिक मदद मिलनी चाहिए। दूसरे शहर से निर्यात होती है फूल : जमुई जिले में ...