भागलपुर, जुलाई 9 -- प्रस्तुति: मनोज तिवारी जमुई नगर परिषद क्षेत्र के महाराजगंज-कचहरी मुख्य मार्ग पर हल्की बारिश में ही सड़कें नदियों में तब्दील हो जाती हैं। काफी समय से जलजमाव की समस्या बनी हुई है, लेकिन समाधान के नाम पर अबतक कोई ठोस पहल नहीं हुई। स्थानीय व्यापारी व नागरिक कई बार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को इस संबंध में अवगत करा चुके हैं, पर कोई कार्रवाई नहीं होती। चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन असल समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जाता। जलजमाव के कारण दुकानों में पानी घुस जाता है, जिससे व्यापार प्रभावित होता है और स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। कचहरी चौक की नाली ऊंची कर दिए जाने से पानी का निकास बंद हो गया है। सड़कों पर टू-वे ट्रैफिक से अक्सर जाम की स्थिति बनती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जलनिकासी की ...