भागलपुर, जून 26 -- प्रस्तुति : उपेन्द्र कुमार यादव जमुई जिले के सिमुलतला क्षेत्र अंतर्गत कनौदी, खुरंडा और टेलवा पंचायत के कई गांवों और मोहल्लों से होकर 11 केवी (11 हजार वोल्ट) का हाईटेंशन तार गुजर रहा है। कुछ जगहों पर यह तार घरों की छत के ठीक ऊपर, दरवाजों के सामने, यहां तक कि मकान बनाने योग्य जमीन के ऊपर से गुजर रहा है। इससे ग्रामीणों की जान पर हर समय खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे दिन-रात अनहोनी की आशंका से डरे-सहमे रहते हैं। पूर्व में कई बार तार गिरने और करंट लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद अब तक बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। तारों की चपेट में आकर पेड़ तक जल चुके हैं। हिन्दुस्तान के बोले जमुई संवाद के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि विभाग या तो हाईटेंशन तार को गांव के बगल से पोल के जरिए शिफ्ट करे,...