भागलपुर, अप्रैल 28 -- जिले में सैकड़ों की संख्या में साइबर कैफे हैं। लेकिन इसके संचालकों को आजकल कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सर्वर डाउन रहने के कारण वेबसाइट सही से काम नहीं करती है। इंटरनेट की स्पीड की कमी से भी उन्हें परेशानी होती है। ये सभी संचालक किसी तरह अपनी दुकानों में बैठकर काम करते हैं। अगर बात करें गांव की तो अब भी डिजिटल तकनीकी के बावजूद गांवों में अधिकतर लोग डिजिटल लेन-देन से अनजान हैं। जमुई। सुधांशु लाल राकेश सिन्हा एक समय था जब हर चौक चौराहे पर आपको टेलिफोन बूथ मिल जाता था। और यही जरिया था लोगों को अपने से बातें करने का। अब इस दौर में मोबाइल लोगों के हाथ तक पहुंच गया है। यही कारण है कि टेलिफोन बूथ खत्म हो गए। अब इसकी जगह साइबर कैफे ने ले लिया है। शहर के मुख्य बाजार जैसे महाराजगंज, पुरानी बाजार, बोधवन तालाब रोड, केकेएम क...