भागलपुर, जून 4 -- बोले जमुई: चकाई चौक के पास एनएच 333 पर जलजमाव हो दूर तो सुधरे व्यापार चकाई चौक के पास एनएच 333 पर जलजमाव की समस्या पिछले चार पांच सालों से बनी है। हल्की बारिश में भी चकाई चौक के पास देवघर की ओर जाने वाली सड़क झील में तब्दील हो जाती है। यह प्रखंड मुख्यालय का इलाका है। इसे चकाई की हृदयस्थली भी कह सकते हैं। यहां की सबसे बड़ी समस्या गंदगी और जलजमाव की है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी भर जाता है। नाले का गंदा पानी भी सड़क पर आने से जलजमाव से सड़क पर चलना दूभर हो जाता है। शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने समस्याओं को दूर करने का प्रयास नहीं किया। पहले चौक के पास सड़क किनारे की जमीन खेती योग्य थी। जिससे बारिश का पानी आसानी से निकल जाता था। अब सड़क किनारे घर एवं दुकान बन जाने स...