भागलपुर, जून 12 -- प्रस्तुति- संतोष कुमार सिंह शहर वासियों को अभी से यह चिंता सता रही है मानसून नजदीक है अब शहर के सड़कों जलभराव दो माह के समस्या बनी रहेगी। महिसौड़ी चौक से महाराजगंज जाने वाली सड़क पर हल्की बारिश के बाद ही कई दिनों तक सड़क पर पानी जमा रहता है। कुछ यही हाल पंचमंदिर के समीप का है। खैरा मोड़ से पीएनबी जाने वाली सड़क पर तो तालाब का रूप ले लेता है। ऐसे में नगर परिषद नागरिक सुविधा का ख्याल न रखकर सिर्फ योजनाओं पर फोकस करने का काम करते हैं। नतीजा है कि आज भी शहरवासी जमुई के विकास में चार चांद लगने की अपेक्षाएं पाल रखे हैं। नगर परिषद द्वारा बनाए गए पूर्व के नाले में पूरी तरह गाद भरा पड़ा है। कई शहरवासी तो नालियों को भरकर अतिक्रमण कर दुकान तक रख चुके हैं। बावजूद नगर परिषद के कानों तक जूं नहीं रेंगता है। शहर वासियों की अपेक्षाएं आज तक भी ...