भागलपुर, जून 13 -- इंट्रो : जमुई के युवा एनसीसी कैडेट्स के लिए अनुशासन, नेतृत्व और देश सेवा का जुनून सिर्फ वर्दी तक सीमित नहीं है। ये वो सपने हैं जो कठिनाइयों और चुनौतियों के बीच भी जलते रहते हैं। कभी सर्द सुबह की परेड तो कभी कड़ी धूप में अभ्यास। ये कैडेट्स अपने सपनों को हकीकत बनाने की राह पर हैं। लेकिन जब मेहनत का प्रमाणपत्र नहीं मिलता तो यह न सिर्फ उनके करियर, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी चोट पहुंचाता है। समय आ गया है कि इन युवाओं की हौसला-अफजाई हो, ताकि वे अपने सपनों की ऊंचाई को छू सकें। हिन्दुस्तान के बोले जमुई संवाद के दौरान जिले के एनसीसी कैडेट्स ने अपनी परेशानी बताई। साथ ही समस्या के निदान की मांग की। देश सेवा का सपना लेकर एनसीसी की वर्दी पहनने वाले जमुई जिले के सैकड़ों कैडेट्स आज खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। अनुशासन, नेतृत्व और...