भागलपुर, जून 11 -- प्रस्तुति: सेंटु कुमार शहर का टीपी सिंह सिंह रोड शीतला कॉलोनी में पांच दर्जन से अधिक कोचिंग संचालित हैं। इस मुहल्ले के अलावा अन्य मुहल्लों में भी छोटे-बड़े करीब कुल सौ कोचिंग संस्थान चल रहे हैं। इस कारण यहां दिनभर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की आवाजाही रहती है। कोचिंग शिक्षकों की शिकायत है कि स्थानीय स्तर पर शिक्षा व रोजगार की दृष्टि से बड़ा केंद्र होने के बावजूद नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से सुविधाएं विकसित नहीं की जा रही है। कोचिंग के आसपास उचक्कों का जमावड़ा, नाले का बहता पानी, बिजली के उलझे तार और जर्जर सड़क, शुलभ शौचालय के कारण आए दिन मुसीबत आती रहती है। बड़े कोचिंग संस्थानों से भी उन्हें कड़ी चुनौती मिल रही है। छात्रों की संख्या कम होने से आय भी कम हुई है। कोचिंग संचालकों का कहना है कि विभाग कोचिंग के निबंधन का दबाव...