भागलपुर, जून 15 -- प्रस्तुति: सुभाष कुमार पांडेय सिकंदरा नगर पंचायत के विभिन्न इलाकों में जलजमाव और मुख्य चौराहे समेत बाजार में जाम की समस्या आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। हर वर्ष बारिश के मौसम में नगर पंचायत की लापरवाही और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर पानी भर जाता है। इससे न सिर्फ लोगों को परेशानी होती है बल्कि हादसे का भी डर बना रहता है। बोले जमुई कार्यक्रम के दौरान शहर के लोगों ने हिन्दुस्तान से अपनी परेशानियां साझा की। सिकंदरा नगर पंचायत बनने से जनता को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। विकास के मायने में यह नगर निकाय काफी पिछड़ा है। गली व नली में हर जगह गंदा पानी जमा रहता है। वार्ड संख्या चार का हरेक गली बद से बदतर हो गया है। सिकंदरा वार्ड नंबर 4 के नवाब टोली से दर्जी मोहल्ला एवं दर्जी मोहल्ला से जमुई...