जमशेदपुर, अप्रैल 22 -- एमजीएम अस्पताल की ओपीडी के समय में जल्द बदलाव होगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को बिष्टूपुर तिलक पुस्तकालय में ये बातें कहीं। स्वास्थ्य मंत्री को जिला कांग्रेस के महासचिव ज्योति मिश्रा एवं झारखंड राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने ज्ञापन सौंपकर मरीजों की समस्या बताई थी। कांग्रेस नेता ने मंत्री को बताया कि पहले मरीजों की पर्ची सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बनती थी और ओपीडी में डॉक्टर सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बैठते थे। कांग्रेस और मजदूर नेता ने स्वास्थ्य मंत्री को मरीजों की पीड़ा पर 21 अप्रैल को प्रकाशित हिन्दुस्तान की प्रति भी सौंपा है। नए आदेश पर पर्ची सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक बनती है और ओपीडी में डॉक्टर भी दोपहर 12 बजे तक रहते हैं। इससे पर्ची बनने के बाद भी रो...