जमशेदपुर, जुलाई 13 -- शहर में बिजली के तार और खंभों की व्यवस्था पहले से जर्जर और बदहाल है। लगातार हो रही बारिश ने स्थिति और खराब कर दी है। इससे बिजली के खंभों में करंट दौड़ने लगता है। हाल ही में इसकी चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई है। लोगों की शिकायतों के बावजूद विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। शहर के गोविंदपुर से सटे बावनगोड़ा, बारीगोड़ा, सलगाझुड़ी, छोटागोविंदपुर, मानगो, कदमा सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली के खंभे बदहाल स्थिति में हैं। खंभों में होकर गुजरे बिजली के तार घरों के पास से पार हुए हैं। स्थानीय लोग इससे परेशान हैं। लोगों ने अपने परेशानी हिन्दुस्तान के साथ साझा की। परसूडीह के बारीगोड़ा में पिछले दिनों बिजली के खंभे को सहारा देने वाले तार में करंट दौड़ गया था। इससे करंट की चपेट में आकर स्थानीय निवासी हमनंदन रजक की मौत हो गई थी। हाल...