जमशेदपुर, अप्रैल 11 -- शहर में बिजली के लटकते तारों के कारण कई बार घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके हालात नहीं सुधर रहे हैं। शहरवासियों के आवाज उठाने और कई बार प्रदर्शन के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है। जनप्रतिनिधि और बिजली विभाग का भी ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। कहीं भी घटना होने के बाद कुछ दिनों तक माहौल ऐसा रहता है कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन कुछ दिनों बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। इस स्थिति में लोग परेशान होते रहते हैं, लेकिन उनके पास आंदोलन और विरोध प्रदर्शन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है। शहर के करीब-करीब हर क्षेत्र में कमोबेश ऐसी स्थिति है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने गोविंदपुर में हुई घटना के बाद पड़ताल की तो कई जगहों पर बिजली के तार काफी नीचे लटकते हुए पाए गए। सबसे गंभीर समस्या गोविंदपुर के यशोदानगर की है। यह...