जमशेदपुर, मई 5 -- जमशेदपुर के टेल्को स्थित जेम्को क्षेत्र में समस्याओं की भरमार है। यहां की सबसे बड़ी समस्या फुटपाथ पर फैली गंदगी है। पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया, जिसपर लोग कचरा फेंक रहे हैं। जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) की ओर से फुटपाथ पर ही डस्टबिन रख दिया गया है। इसके साथ ही सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों ने हालात और खराब कर दिए हैं, जिससे राहगीरों को बीच सड़क से चलने की मजबूरी है। इसके अलावा इलाके के मुख्य चौक पर बनी नाली वर्षों से अधूरी है, जिससे बारिश या जल निकासी के समय भारी जलजमाव हो जाता है। नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है, जिससे बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने हिन्दुस्तान के माध्यम से अपनी समस्याएं साझा करते हुए प्...