जमशेदपुर, अप्रैल 7 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत सहित अन्य देशों पर टैरिफ लगाने के बाद से पूरे विश्व में चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक तरफ कोल्हान के व्यवसायी और उद्योपति अमेरिका को होने वाले निर्यात में कमी आने की आशंका जता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका को मंदी की ओर धकेलने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि अगर ऐसा चलता रहा तो अमेरिका के लोग मंदी की मार झेलने को मजबूर हो जाएंगे। टाटा मोटर्स देश ही नहीं दुनिया की जानी-मानी कंपनी है। पहले टाटा मोटर्स को टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी (टेल्को) के नाम से जाना जाता था। कंपनी की स्थापना वर्ष 1945 में हुई थी और यह टाटा समूह का हिस्सा है। शुरुआत में कंपनी में लोकोमोटिव और भारी वाहनों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया गया, ...