जमशेदपुर, फरवरी 20 -- बागबेड़ा से सटे हरहरगुट्टू में फरवरी में ही पेयजल संकट गहराने लगा है। यहां के सारे चापाकल खराब हो गए हैं। यहां सोलर वाली पानी टंकी लगी है, लेकिन उससे 4 गैलन से ज्यादा पानी नहीं लेने की हिदायत है। ऐसे में 50 हजार की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां पाइपलाइन बिछी है, लोगों के घर तक कनेक्शन भी गया है, लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। लोगों को 25 मार्च तक का समय दिया गया है। उनका कहना है कि अगर निर्धारित तिथि तक जलापूर्ति शुरू नहीं हुई तो गर्मी लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। अभी से ही सार्वजनिक नलों पर पानी भरने के लिए लंबी कतार लगने लगी है। हरहरगुट्टू की 50 हजार की आबादी में छोटी-बड़ी कई बस्तियां हैं, लेकिन हर जगह पानी की किल्लत है। लोग सोलर टंकी से कतार में लगकर पानी लेते हैं। यहां भी कतार इतनी लंबी हो जाती ...