जमशेदपुर, अप्रैल 17 -- आठ लाख के करीब पानी का बकाया होने पर स्कूल का कनेक्शन टाटा स्टील यूआईएसएल ( जुस्को) ने काट दिया। सालभर से बच्चे पानी के लिए तरस रहे हैं। इस साल गर्मी बढ़ने के साथ उनकी यह परेशानी बढ़ गई है। कुछ बच्चे घर से पानी लाते हैं और कुछ स्कूल के पड़ोस से मांगकर अपना काम चलाते हैं। हालांकि जरूरत से यह काफी कम होता है, ऐसे में इंतजार स्कूल की छुट्टी का होता है। धातकीडीह के राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों ने पानी की समस्या को हिन्दुस्तान के साथ साझा किया, साथ में जिम्मेदारों से इस समस्या का समाधान का आग्रह भी किया। राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय धातकीडीह के बच्चे और शिक्षक साल भर से प्यासे हैं। 7,85,934 रुपए बिल बकाया होने के कारण अप्रैल, 2024 में जुस्को ने स्कूल का पानी का कनेक्शन काट दिया था। तब से यह स्...